क्या है तत्त्वं का टेलीमेडिसिन फ्रैंचाइज़ी प्रोग्राम?
तत्त्वं का टेलीमेडिसिन फ्रैंचाइज़ी क्लिनिक प्रोग्राम एक ऐसा प्रोग्राम है जहा देश के लोकल डॉक्टर्स तत्त्वं की लाइफटाइम फ्रैंचाइज़ी बुक करते है और बदले में तत्त्वं उनके क्लिनिक को कन्वर्ट करता है एक टेलीमेडिसिन मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक में
ऐसा हम कर पाते है अपने हज़ारो स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स के पैनल और खुद के टेलीमेडिसिन टेक्नोलॉजी के माध्यम से
इ क्लिनिक क्या है?
इ क्लिनिक एक ऐसा माध्यम है जिसके तहत बड़े शहर के डॉक्टर इंटरनेट और वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण छेत्र के मरीजों का परामर्श देते है और इलाज करते है
आप अपने तत्त्वं इ क्लिनिक से निम्नलिखित सेवाएं दे पाएंगे
-
जनरल फिजिशियन परामर्श
-
40 से ज्यादा तरह के स्पेशिलिटी डॉक्टर से परामर्श
-
वाइटल डायग्नोस्टिक और पैथलैब टेस्ट्स (पार्टनर्स के माध्यम से)
-
दवा (खुद की फार्मेसी या पार्टनर के माध्यम से)
-
मरीजों को सही अस्पताल में रेफरल
तत्त्वन इ क्लिनिक क्या है और इसकी फ्रैंचाइज़ी कैसे बुक करे?
तत्त्वन इ क्लीनिक एक फ्रैंचाइज़ी प्रोग्राम है. ग्रामीण छेत्र में स्थानीय डॉक्टर और फार्मेसी मालिक मात्र 59,000/- से लेकर 3,00,000/- का भुगतान करके यह फ्रैंचाइज़ी लेते है
तत्त्वन की फ्रैंचाइज़ी बुक करने से लेकर लांच करने और चलाने तक का सफर बेहद आसान है. जैसे की
-
मात्र Rs 25,000 के भुगतान से आप अपना इ-क्लिनिक बुक करा सकते है
-
बुकिंग के 20 दिन में हमारी टीम आपके यहाँ तत्त्वन इ क्लिनिक का सेट-उप लगा देगी
-
सेटअप से पश्चात आपको बचा हुआ फ्रैंचाइज़ी रकम का भुगतान करना होगा
-
सेटअप लगाने के 10-12 दिन में आपका क्लिनिक लांच कर दिया जाता है
-
लांच के पश्चात आपको एक तत्त्वन एग्जीक्यूटिव मिलता है जो हर वक़्त आपकी सहायता करता रहेगा
-
बस फिर आपकी और हमारी मेहनत से हम देंगे आपके तत्त्वन इ क्लिनिक से बेहतरीन स्वास्थय की सुविधाएं